2023 मे युट्युब से सबसे ज्यादा पैसा कोन कमाता है|Youtube se sabse jyada paisa kaun kamata hai india me| Top Youtuber YouTube Earning in 2023
Youtube se sabse jyada paisa kaun kamata hai mai हम सभी लोग यूट्यूब (YouTube) पर वीडियो देखते हैं और किसी ना किसी चैनल को हमने Subscribers भी कर रखा है ‘ लेकिन क्या आप जानते हैं कि यूट्यूब आज के समय में पैसे कमाने का एक अच्छा प्लेटफार्म है | जिसके माध्यम से लाखों रुपए कमाया जा सकता है | कई लोग इंटरनेट पर 2023 मे युट्युब से सबसे ज्यादा पैसा कोन कमाता है संबंधित जानकारी सर्च करते हैं | अगर आपको भी इस सवाल का जवाब चाहिए तो आप हमारे साथ आर्टिकल पर बनी रहे क्योंकि आज के आर्टिकल में हम आपको Top Youtuber YouTube Earning in 2023 जुड़ी हुई पूरी जानकारी आपके साथ साझा करेंगे आइए जानते हैं-हैं-
- यूट्यूब से कमाई कैसे होती है? YouTube se kamai kaise Hoti hai
यूट्यूब के माध्यम से कमाई कैसे होती है तो हम आपको बता दें कि सबसे पहले आपको अपना खुद का यूट्यूब चैनल बनाना होगा और वहां पर नियमित रूप से वीडियो अपलोड करेंगे अगर आप के वीडियो Viral हो जाते हैं और आपके channel पर views or subscribers आ जाते हैं | यूट्यूब के माध्यम से पैसे कमाना आसान होगा | इसके लिए आप अपना चैनल गूगल ऐडसेंस Approved करवाएंगे
जिससे आपके चैनल पर Ads आएंगे और उनके ही पैसे आपको YouTube देगा अब आपको समझ में आ गया होगा कि यूट्यूब से कमाई कैसे होती है |
इसके अलावा आप अपने यूट्यूब चैनल पर फ्लाइट लिंक लगाकर भी पैसे कमा सकते हैं आप लोगों ने कई YouTuber देखा होगा कि वह अपने वीडियो के Description Affiliate Link लगाते हैं |
ताकि अगर उनका कोई भी दिवस उनसे लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट को खरीदा है तो उनको कमीशन ई-कॉमर्स वेबसाइट के माध्यम से मिलता है यानी जिसका उन्होंने Affiliate Account बनाया है |
इसके अलावा उनकी कुछ कमाई एफिलिएट लिंक के जरिए होती है। जबकि अक्सर देखा जाता है कि कुछ मशहूर यूट्यूबर के द्वारा बीच बीच में किसी चीज का प्रचार भी कर दिया जाता है। जिसके बदले कंपनी उनको काफी ज्यादा पैसा देती है। इस तरह से इनकी कमाई हर साल भारी मात्रा में होती है।
- यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है?
यूट्यूब पर सबसे ज्यादा कौन सा YouTuber पैसे कमाता है इस सवाल का जवाब देना चाहते हैं तो नीचे हम youtube se sabse jyada paisa kaun kamata hai india me उसके पूरे सूची आपके साथ साझा करेंगे आइए जानते हैं-
- टैक्निकल गुरूजी (Technical Guruji)
मोबाइल फोन का अगर आप शौक रखते हैं तो आप लोगों ने गौरव चौधरी का नाम जरूर सुना होगा जिनका खुद का टेक्निकल गुरुजी युटुब चैनल है और भारत के सबसे अधिक कमाई करने वाले Top youTuber india List में उनका नाम पहले स्थान पर है उनके सब्सक्राइबर की बात करें तो कुल मिलाकर 25 मिलियन Subscribers पूरे हो चुके हैं आज के समय UAE महंगे अपार्टमेंट में रहते हैं उनकी कुल संपत्ति 45 मिलियन डॉलर है | साल में यूट्यूब से 1.4 मिलियन डॉलर के आसपास कमाते हैं। जिसका बहुत बड़ा हिस्सा यूट्यूब से Earned करते हैं |
- कैरिमिनाटी(CarryMinati)
Carryminati) यूट्यूब जगत के बादशाह हैं और अधिक कमाई करने वाले भारतीय YouTuber उनकी गिनती की जाती है | यूट्यूब के प्लेटफार्म पर उनका दो यूट्यूब चैनल है पहले का नाम कैरिमिनाटी है जहां पर उनके 37 मिलियन से अधिक संस्कार व हैं और दूसरा यूट्यूब चैनल Carryminati Live Gaming) के नाम से है। जिस पर 11 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर मौजूद हैं। कुल संपत्ति के बारे में बात करें तो उनके पास ₹26 की संपत्ति है और साल में 0.9 मिलियन डॉलर की कमाई यूट्यूब और दूसरे माध्यम से करते हैं हालांकि इसमें अधिकांश पैसा उनको यूट्यूब से ही मिलता है |
- भुवन बम(Bhuvan Baam)
भुवन बम आप लोगों ने नाम सुना होगा जो भारत के एक मशहूर यूट्यूब पर हैं 2015 में उन्होंने अपना खुद का यूट्यूब चैनल शुरू किया था और आज की तारीख में अधिक पैसे Indian YouTuber लिस्ट में इनका नाम भी आता है इनके चैनल का नामबीबी की वाइन्स (BB Ki Vines) है। जिस पर 25 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर मौजूद हैं। भुवन बाम अपने चैनल पर vines video अपलोड करते हैं | जो एक प्रकार का मजाकिया वीडियो होता है इनकी संपत्ति की बात करेंगे तो इनके पास 25 करोड़ की संपत्ति है और सबसे अहम बात कि आज के समय वेब सीरीज में भी काम कर रहे हैं कुछ दिनों पहले इनका एक वेब सीरीज ताजा खबर OTT Platform पर रिलीज हुआ था |
- संदीप माहेश्वरी ( Sandeep Maheshwari)
संदीप माहेश्वरी किसी पहचान के मोहताज नहीं है उनका खका संदीप माहेश्वरी यूट्यूब चैनल है जहां पर मोटिवेशन संबंधित वीडियो अपलोड करते हैं | इनके यूट्यूब चैनल बार 26 मिलियन से ज्यादा Subscribers है
इसके बावजूद भी YouTube के माध्यम से पैसा नहीं कमाते हैं इसके पीछे की वजह है कि उन्होंने अपना चैनल मोनेटाइज नहीं किया है
फिर भी करोड़ों रुपए महीने में कमाते हैं क्योंकि आप भारत के कई शहरों में मोटिवेशन संबंधित सेमिनार आयोजित करते हैं जहां पर लोग टिकट खरीद कर उनका सेमिनार अटेंड करते हैं | इसलिए सबसे अधिक कमाई करने वाले भारतीय YouTuber इनकी गिनती की जाती है |
- अमित भडाना( Amit Bhadana)
अमित भड़ाना का आप लोगों ने नाम जरूर सुना होगा जो यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है सूची में इनका नाम भी आता है | इनका यूट्यूब प्लेटफार्म परअमित भडाना (Amit Bhadana) के नाम से ही यूट्यूब पर चैनल है। जिसके ऊपर 25 मिलियन से अधिक Subscribers है अगर हम इनकी कमाई की बात करें तो उनके पास कुल संपत्ति 44 करोड़ की संपत्ति और साल में एक मिलियन डॉलर कमाते हैं इनके यूट्यूब चैनल पर आपको कॉमेडी संबंधित वीडियो मिल जाएंगे |
- सौरव जोशी ( Saurabh Joshi)
सौरभ जोशी एक मशहूर भारतीय YouTuber है और यूट्यूब पर सबसे अजय यूट्यूब पर कमाई कौन करता है सूची में इनका नाम भी आता है | आज के समय युटुब के प्लेटफार्म व उनके कई चैनल है लेकिन इनका प्रमुख चैनल सौरव जोशी ब्लॉग (Sourav Joshi Vlogs) के नाम से मौजूद है। इस चैनल पर दैनिक दिनचर्या से संबंधित वीडियो अपलोड करते हैं अगर उनके संपत्ति के बारे में बात की जाए तो आज के समय उनके पास 30 करोड़ से लेकर 36 करोड़ के बीच संपत्ति है
यूट्यूब पर लगभग 20 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।
- आशीष चंचलानी( Ashish Chanchlani)
यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है उसमें
आशीष चंचलानी नाम भी आता है इनके channel का नाम नाम आशीष चंचलानी वाइन्स है जहां पर मजाकिया वीडियो अपलोड करते हैं हालांकि जब इन्होंने अपने यूट्यूब करियर की शुरुआत की थी तो आपने चैनल पर फिल्म समीक्षा (Film Review) का काम किया करते थे लेकिन बाद में उन्होंने चैनल पर vines video अपलोड करना शुरू किया जिसके बाद आशीष चंचलानी यूट्यूब पर वायरल हो गया | इनके सब्सक्राइबर की बात करें तो फिलहाल इनके 29 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। जिससे करोड़ों की कमाई महीने में होती है |
- Conclusion
उम्मीद करता हूं कि आपको आर्टिकल पसंद आया होगा ऐसे में अगर आपका कोई भी सवाल है तो हमारे कमेंट बॉक्स में आकर पूछे हम आपके सवालों का जवाब अवश्य देंगे तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में