वेबसाईट के लिए Unique Content कैसे लिखते है|Unique Content लिखकर अधिक पैसा कमाये| Unique Content क्या होता है

0
49

वेबसाईट के लिए Unique Content कैसे लिखते है|Unique Content लिखकर अधिक पैसा कमाये| Unique Content क्या होता है

आप अगर अपनी खुद की वेबसाइट बना रहे हैं तो आपको सबसे पहले अपनी वेबसाइट पर किस प्रकार का कंटेंट लिखना होगा | उसके बारे में जानकारी होनी चाहिए क्योंकि गूगल के गाइडलाइंस के मुताबिक अगर आप अपनी खुद की वेबसाइट बना रहे हैं तो वहां पर आप हमेशा Unique Content डालेंगे | तभी जाकर आपकी वेबसाइट गूगल ऐडसेंस के माध्यम से Approved होगी | ऐसे में जो भी व्यक्ति नया वेबसाइट बना रहा है उससे Unique Content Kya Hota Hai | वेब साइट के लिए यूनिक कंटेंट कैसे बनाये से संबंधित सभी चीजों के बारे में जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है इसलिए अगर आप इसके बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो हमारा लेख पूरा पढ़े आइए जानते हैं-

  • Content Kya Hota Hai? Content होता क्या है
    Content होता क्या है तो हम आपको बता दें कि जब भी कोई व्यक्ति अपने ज्ञान लोगों के साथ वीडियो या आर्टिकल के माध्यम से शेयर करता है तो उसे हम लोग content कहते हैं उदाहरण के तौर पर जो भी चीज आज के समय इंटरनेट पर video या Blog रूप में Available है उसे Content के रूप में जाना जाता है |

उदाहरण के तौर पर यूट्यूब वीडियो’ टीवी शो’ वेबसाइट इत्यादि

  • Unique Content क्या है –
    Unique content क्या होता है तो हम आपको बता दें कि का ऐसा कंटेन जो इंटरनेट पर पहले से उपलब्ध ना हो और अगर उपलब्ध है उसकी जानकारी Unique और Authentic होती है |

उदाहरण के माध्यम से हम आप को समझाते हैं मान लीजिए कि आप ने इंटरनेट पर सर्च किया आधार कार्ड कैसे बनाएं?
आपके सामने कई प्रकार के रिजल्ट आ जाएंगे |

जब आप किसी website पर जाएंगे तो वहां पर आपको आधार कार्ड कैसे बनाएं उसकी प्रक्रिया के बारे में बताया गया होगा

फिर जब आप दूसरी वेबसाइट पर जाएंगे तो दोनों प्रक्रिया तो एक जैसी होगी लेकिन लिखने का ढंग और समझाने का तरीका बिल्कुल अलग होगा उसे ही Unique content कहा जाता है |

  • Copyrighted Content kay hota Hai |कॉपीराइट कंटेंट क्या होता है
    अभी तक आपने जाना के यूनीक कंटेंट क्या होता है अब आपको हम बताएंगे कि कॉपीराइट कंटेंट क्या होता है | कॉपीराइट कंटेंट का मतलब होता है कि आप किसी के वेबसाइट की कोई भी सामग्री Copy कर अपनी वेबसाइट पर डालते हैं तो उसे हम लोग Copyrighted Content कहते हैं |

आसान शब्दों में समझें इंटरनेट पर अगर कोई भी कंटेन उपलब्ध है और आप उसे चोरी करते हैं और अपने किसी भी प्लेटफार्म पर डालते हैं तो उसे कॉपीराइट माना जाएगा और ऐसे गतिविधि करने पर आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है इसलिए आप कभी भी ऐसा ना करें अब आपको समझ में आ गया होगा कि कॉपीराइट कंटेंट होते क्या है ?

  • Unique Content kaise banaye|Unique content कैसे बना सकते हैं
    Unique content कैसे बना सकते हैं तो हम आपको बता दें कि इसके लिए आपको निम्नलिखित चीजों का अनुसरण करना होगा तभी जाकर आप एक बेहतरीन और यूनिक content create कर पाएंगे आइए जानते हैं

किसी भी विषय पर अगर आप कंटेंट तैयार कर रहे हैं तो आप उससे संबंधित चीजों के बारे में इंटरनेट पर गहन रिसर्च करें तभी आप एक Unique content writing. कर पाएंगे |
आर्टिकल अगर आप write कर रहे हैं तो उसे सहज और आसान शब्दों में लिखने का प्रयास करें और जो भी इंफॉर्मेशन दे वह ज्ञानवर्धक और पॉइंट टू पॉइंट हो |
अपने content में इमेज का भी इस्तेमाल करें|
कॉपी पेस्ट किसी भी वेबसाइट से ना करें

  • Copyright free content kya hota |कॉपीराइट free content क्या होता
    अभी तक आपने जाना है कि कॉपीराइट कंटेंट क्या होता है ऐसे में अगर आप जानना चाहते हैं कि कॉपीराइट free content क्या होता है तो हम आपको बता दें कि इंटरनेट पर आपको कई ऐसी free copyright content website मिल जाएंगे |
    जहां से अगर आप कोई भी content कॉपी या डाउनलोड कर उससे आप आसानी से Use कर सकते हैं क्योंकि यह कॉपीराइट फ्री content होते हैं |
    उदाहरण के तौर पर Pixabay ,Google Image ,Unsplash .Picarts इन सभी प्लेटफार्म से आप फ्री में कोई भी content डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन हम आपको बता दें कि जितने भी हमने आपको प्लेटफार्म बताएं वहां से केवल आप इमेज ही डाउनलोड या कॉपी कर पाएंगे |
    हालांकि अगर आप यूट्यूब वीडियो बनाते हैं तो आप फ्री कॉपीराइट वीडियो क्लिप pixabay वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं यहां पर आपको कई टॉपिक पर वीडियो क्लिप मिल जाएंगे |
    YouTube Unique Video केसे बनाए –
    यूट्यूब गाइडलाइन के मुताबिक अगर आप यूट्यूब के ऊपर कॉपीराइट वीडियो बनाते हैं तो आप चैनल डिलीट कर दिया जाएगा इसलिए आप हमेशा यूनिक यूट्यूब वीडियो बनाएंगे अब आपके मन मे स्वाल आएगा की YouTube पर Unique वीडियो कैसे बनाएं तो उसकी पूरी प्रक्रिया का विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं

वीडियो में आप अपनी आवाज का इस्तेमाल जरूर करें चाहे आप वीडियो क्लिप और Image कहीं से भी ले सकते हैं ‘ लेकिन आपको Voice over करनी होगी तभी जाकर आपका वीडियो यूनिक माना जाएगा |

अगर आपके पास वीडियो एडिटिंग स्किल है तो उसकी मदद से आप अपने वीडियो को बेहतर और उसकी क्वालिटी अच्छी कर सकते हैं तभी जाकर आपका वीडियो यूट्यूब पर viral होगा |

वीडियो को ज्ञानवर्धक और मनोरंजक बनाएं ताकि आप के वीडियो पर जो viewer आए उनको वीडियो देखने में मजा है |

वीडियो में किसी प्रकार का कॉपीराइट गाना वीडियो क्लिप और इमेज का प्रयोग ना करें

note : कॉपीराइट वीडियो क्लिप और इमेज डाउनलोड करने के लिए आप Pixabay वेबसाइट पर जा सकते हैं |

  • Conclusion:
    दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने आपको बताया Unique Content Kya Hota Hai | वेब साइट के लिए यूनिक कंटेंट कैसे बनाये उसके पूरी प्रक्रिया के बारे में हमने आपको विस्तार पूर्वक जानकारी दी है इसके बाद भी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो मेरे कमेंट बॉक्स में आकर पूछे और मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि इस पोस्ट को सोशल मीडिया व्हाट्सएप फेसबुक पर ऐसा काम पर जरूर शेयर करें ताकि लोगों को भी मालूम चल सके कि आप किस प्रकार अपनी वेबसाइट शुरू कर वहां पर यूनिक कॉन्टेंट लिख सकते हैं तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here