सबसे बेस्ट High Return म्यूच्यूअल फण्ड ( Mutual Fund ) कौन सा है 2023

0
61

सबसे बेस्ट High Return म्यूच्यूअल फण्ड (mutual fund) कौन सा है 2023

सबसे बेस्ट High Return म्यूच्यूअल फण्ड कौन सा है 2023: आप लोगों को मालूम है कि आज हर एक
व्यक्ति इन्वेस्टमेंट करना चाहता है ताकि वह अपने भविष्य को सुरक्षित कर सके कई लोग इन्वेस्टमेंट
करने के लिए शेयर मार्केट बांड जैसी चीजों में पैसे निवेश करते हैं

हालांकि हम आपको बता दें कि शेयर मार्केट में जो लोग पैसे निवेश करते हैं उनके पास इन्वेस्टमेंट संबंधित काफी गहरी जानकारी होती है तभी जाकर वहां शेयर मार्केट से पैसे कमा पाते हैं मगर आप बिल्कुल नए हैं और आपको इन्वेस्टमेंट संबंधित ज्ञान नहीं है तो आपको म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहिए

अब आपके मन मे सवाल आएगा कि 2023 में कौन कौन से म्यूच्यूअल फंड है जिसमें पैसे निवेश करते हैं तो आपको अच्छा रिटर्न मिल सकताहै इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको सबसे बेस्ट High Return म्यूच्यूअल फण्ड कौन सा है 2023 आइए जानते हैं-

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड 2023 |Sabse Jyada Return Dene Wala Mutual Fund

2023 में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले म्यूच्यूअल फंड निम्नलिखित प्रकार के हैं जिसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दिए गए हैं आइए जानते हैं-

  • SBI Small Cap Fund

एसबीआई भारत की सबसे बड़ी बैंकिंग कंपनी है ऐसे में इसके द्वारा SBI Small Cap Fund म्युचुअल फंड
जारी किया गया है जिसमें कोई भी व्यक्ति पैसे निवेश कर अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त कर सकता है

हम आपको बता दें कि इसे 1 मार्च 2015 को लांच किया गया था अपने लॉन्च के डेट से अब तक इसके अंदर 26.19% का रिटर्न इसमें अपने निवेशक को दिया है इसलिए इसमें पैसे निवेश करना आपके लिए फायदे का सौदा साबित होगा |

कंपनियों के अधिकारियों को कहना है कि अगर आपने 5 साल पहले इसमें ₹100000 जमा किए होते तो आज के टाइम में उसकी value 2.76 Lack होती इसमें आप न्यूनतम SIM 500 और अधिकतम ₹5000 से लम सम निवेश कर सकते हैं हालांकि हम आपको बता दें कि एसबीआई का या म्यूचुअल फंड स्मॉल कैप फंड है इसमें जोखिम की संभावना बहुत ज्यादा है ऐसे में अगर आप जोखिम उठाने के लिए तैयार हैं तभी आप इसमें पैसे निवेश करें

  • Axis Small Cap Fund

Axis एक प्रकार स्मॉल कैप फंड हैं एक्सिस म्यूच्यूअल फंड कंपनी के द्वारा शुरू किया गया है इसे 29 नवंबर 2013 को लांच किया गया था हम आपको बता दे कि इसमें आपको कई प्रकार के प्लान मिलेंगे अगर आप कंपनी के डायरेक्ट प्लान में निवेश करते हैं तो आपको 24 . 30% तक के रिटर्न प्राप्त होंगे

यदि किसी व्यक्ति ने 8 साल पहले इसमें ₹1,000 की मंथली SIP प्लान के द्वार इसमें पैसे लगाए होते हैं तो आज के तारीख में उसकी वैल्यू ₹2.43 लाख हो गई इसमें ₹500 SIP 1,000 से लम सम के माध्यम से निवेश शुरू कर सकते हैं | यह म्यूचुअल फंड 29 नवंबर 2013 को लांच हुआ था जब से इसके डायरेक्ट प्लान ने 24.30% के अच्छे रिटर्न्स बनाकर दिए हैं

 

  • PGIM India Flexi Cap Fund

फ्लेक्सी कैप म्यूच्यूअल पांडे कैसा पांडे है जिसने पिछले साल जबरदस्त मुनाफा अपने निवेशकों को वापस किया है 4 मार्च 2015 को इसे लॉन्च किया गया था और अपने लंच डेट के बाद 14.77% बंपर रिटर्न दिया है.

इस कंपनी को स्मॉल कैप मिड कैप और लार्ज कैप म्यूच्यूअल फंड कंपनी के रूप में चिन्हित किया गया है | यदि आपने इस कंपनी के म्युचुअल फंड में 5 साल पहले एक लाख रुपए का निवेश किया होता तो आज की तारीख में उसकी वैल्यू 2 लाख ₹10000 होती

हम आपको बता दे कंपनी पिछले 7 सालों से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है और सबसे महत्वपूर्ण बातें की कंपनी ने जो रिटर्न देने के बेंचमार्क इंडेक्स बनाया है उस लक्ष्य को भी कंपनी ने पार कर लिया है आज के टाइम में PGIM India  Flexi Cap Fund के पोर्टफोलियो में 51 शेयर मौजूद है | ₹1000 से SIP और ₹5000 से लम सम आप इस म्यूच्यूअल फंड में निवेश की शुरुआत कर सकते हैं |

  • Mirae Asset Emerging Bluechip Fund
    यदि आप ऐसे म्यूच्यूअल फंड में पैसे निवेश करना चाहते हैं जिसका प्रदर्शन लगातार अच्छा ही मार्केट में
    चल रहा है तो आप Mirae Asset Emerging Bluechip Fund मैं पैसे निवेश करना चाहिए

क्योंकि इस म्युचुअल फंड के द्वारा अच्छा खासा वार्षिक रिटर्न निवेशकों को दिया जा रहा है इसे 2013 में लॉन्च किया
गया था तब से अब तक इसने21.97% के वार्षिक रिटर्न बनाकर दिए हैं। यदि आपने 5 साल पहले इसमें ₹100000 निवेश किए होते तो आज की तारीख में उसकी कीमत 2.11 Lack होते |

इस कंपनी का म्युचुअल फंड 79 स्टॉक्स से मिलकर बना हैं। इस नेचुरल फंड में ₹1000 से SIP और ₹5000 से लम सम द्वारा निवेश शुरू किया जा सकते हैं लेकिन हाल फिलहाल में कंपनी ने लम सम ऑप्शन को बंद कर दियाहै लेकिन आप चाहे तो इसमें ₹ 2500 लिमिट तक SIP निवेश कर सकते हैं |

  • Parag Parikh Flexi Cap Fund

इस म्युचुअल फंड को पराग पारीख फण्ड हाउस कंपनी के माध्यम से बाजार में पेशकश किया गया है इस म्युचुअल फंड की खासियत है कि इसमें इंडियन कंपनी के अलावा विदेशी कंपनियों का भी फंड निवेश किया गया है जैसे गूगल फेसबुक इत्यादि

इस म्यूच्यूअल फंड को मई 2013 में लांच किया गया था हालांकि हम आपको बता दें कि जोखिम बहुत ज्यादा है लेकिन आपको रिटर भी अच्छा मिलेगा इसलिए पैसे निवेश करने से पहले आप अपने विवेक का इस्तेमाल करें यदि आपने 5 साल पहले इस कंपनी में ₹100000 का निवेश किया होता है

तो आज के तारीख में उसकी वैल्यू 2.37 Lack होते हम आपको बता दें कि कंपनी का पोर्टफोलियो 39 share को मिलाकर बनाया गया है | इस कंपनी के म्युचुअल फंड में 100 SIP और ₹1000 से ही लम सम के द्वारा निवेश की शुरुआत कर सकते हैं |

  • Quant Mid Cap Fund

या म्यूचुअल फंड लगातार MID Cap कैटेगरी में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहा है अपनी लॉन्च डेट से या म्यूचुअल फंड लगातार अच्छा रिटर्न दे रहा है अब तक कुल कुल मिलाकर 12.55% का रिटर्न कस्टमर को दिया है |

यदि आपने इस म्युचुअल फंड में 1 साल पहले ₹100000 तक का निवेश किया होता तो आज की डेट में उसकी वैल्यू ₹ 2.65 हो जाता. म्यूच्यूअल फण्ड का पोर्टफोलियो 19 शेयर को मिलाकर बनाया गया इस प्रकार के म्यूचुअल फंड में ₹1000 से SIP और 5000 लम सम की शुरुआत आप कर सकते हैं |

 

निष्कर्ष:   उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल 2023 में सबसे बेस्टम्युचुअल फंड कौन है आपको पसंद आया होगा इसके बावजूद भी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो हमारे कमेंट बॉक्स में आकर पूछे हम आपके
सवालों का जवाब अवश्य देंगे तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले
आर्टिकल में

और पढे :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here