ChatGpt का Use करके लाखो मे पैसे कमाये| आखिर क्या है chatgpt|10 आसान तरिके पैसे कमाने के

0
62

ChatGpt का Use करके लाखो मे पैसे कमाये| आखिर क्या है chatgpt|10 आसान तरिके पैसे कमाने के

ChatGpt का Use करके लाखो मे पैसे कमाये| आखिर क्या है chatgpt|10 आसान तरिके पैसे कमाने के: Chat GPT आजकल काफी Trend में चल रहा है और लोग इसका इस्तेमाल भी अधिक कर रहे हैं | आपको यूट्यूब पर कई ऐसे वीडियो मिल जाएंगे जहां पर आपको बताया जा रहा है कि इसके माध्यम से आप लाखों रुपए घर बैठे कमा सकते हैं | ऐसे में अगर आप भी इंटरनेट पर इसके माध्यम से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर आ गए हैं’ क्योंकि आज हम आपको Chat GPT का use करके पैसे कैसे कमा सकते हैं उसके बारे में पूरी जानकारी आपके साथ साझा करेंगे इसलिए आप हमारे वेबसाइट पर बने रहे-

  • ChatGPT क्या है
    Chat GPt AI Tools है इसके माध्यम से आप कोई भी जानकारी ऑनलाइन तरीके से प्राप्त कर सकते हैं केवल आपको यहां पर जिस चीज के बारे में जानकारी चाहिए उसे लिखना पड़ेगा फिर आपके सामने पूरा रिजल्ट आ जाएगा और इससे टूल्स की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां पर आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है क्योंकि Tools सभी विषय पर काफी अच्छा जानकारी आपको प्रदान करेगा|

यही वजह है कि इसके आने के बाद से गूगल कोई इस बात की चिंता है कि अगर इस टूल्स का इस्तेमाल अधिकांश लोगों के द्वारा किया जाने लगा तो गूगल पर कोई भी व्यक्ति किसी सब्जेक्ट के बारे में सर्च करने के लिए नहीं आएगा आमतौर पर कहे तो यह गूगल को टक्कर दे सकता है | हालांकि गूगल इसका विकल्प बनाने की दिशा में काम करना उसने शुरू कर दिया है |

  • ChatGPT Ka Full Form
    ChatGPT full from “Chat Generative Pre-Trained Transformer” है, यहां पर अगर आप कोई भी सवाल पूछते हैं तो उसका सीधा जवाब आपको दिया जाएगा | जबकि गूगल पर जब कोई व्यक्ति किसी सब्जेक्ट के बारे में सर्च करता है तो गूगल कई प्रकार के website के रिजल्ट आपके सामने लाता है|
    फिर उस के माध्यम से आपको जानकारी देता है जबकि chat GPT काम करने का तरीका गूगल से बिल्कुल अलग है |
  • Chat GPT Kaise Download Karen
    Chat GPT डाउनलोड कैसे करेंगे तो हम आपको बता दें कि उसकी प्रक्रिया बिल्कुल आसान है उसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं-
    सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल में Google Play Store” को ओपन करना है।
    फिर आप search box के अंदर चार्ट जीपीटी लिखकर सर्च करेंगे
    जिसके बाद आपके सामने “Chat GPT Apk Download” आ जाएगा
    जिस पर आपके लिए करेंगे फिर आपको कुछ मिनटों तक इंतजार करना होगा और आपके मोबाइल में Chat GPT एप्स डाउनलोड हो जाएगा |
  • Chat GPT Se Paise Kaise Kamaye 2023 10 तरीके :

Chat GPT के माध्यम से आप 10 तरीकों से पैसे कमा सकते हैं जिसका पूरा विवरण हम आपको नीचे देंगे आइए जानते हैं-:

1 Blog बनाकर chat GPT पैसे कमाए
आप लोगों ने इंटरनेट पर देखा होगा या यूट्यूब पर कि कई लोग बता रहे हैं कि आप वेबसाइट यानी blog बनाकर chat Gpt पैसे कमा रहे हैं |

ऐसे में आप भी पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको अपनी खुद की एक वेबसाइट देनी होगी और वहां पर आप chat GPT के लिखेगा आर्टिकल को डाल कर आप गूगल ऐडसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं

अगर आपको गूगल ऐडसेंस अप्रूवल मिल जाता है | तभी जाकर आप यहां पर पैसे कमा पाएंगे हालांकि कई लोग इस बात का दावा करते हैं कि उनको chat GPT के द्वारा लिखे गए कंटेंट पर वेबसाइट पर भी गूगल ऐडसेंस अप्रूवल मिल गया है |

2.कंटेंट राइटिंग करके Chat GPT से पैसा कमाए
आप एक अच्छा राइटर है तो आप chat GPT द्वारा कंटेंट राइटिंग भी कर सकते हैं आज का ही लोग इसके माध्यम से कंटेंट राइटिंग कर कर मोटा पैसा कमा रहे हैं आप लोगों को काम freelancing website से मिलेगा जहां पर लोग अच्छा खासा पैसा देने के लिए तैयार है इसके अलावा कई वेबसाइट हैं जिनको कंटेंट राइटर की जरूरत होती है आप वहां पर भी काम के लिए आवेदन कर सकते हैं |

3.कोडिंग लिखकर Chat GPT पैसे कमाए

Chat GPT माध्यम से आप आसानी से कोडिंग भी कर सकते हैं इसके लिए आपको कोडिंग सीखने की जरूरत नहीं है | जैसा की आप लोगों को मालूम है कि कोई भी एप्स या सॉफ्टवेयर डेवलप करने के लिए कोडिंग की जरूरत पड़ती है इसलिए कई लोग chat GPT के द्वारा कोडिंग कर मोटी कमाई कर रहे हैं |

4. Quora पर Question Answer लिखकर पैसे फ्री में कमाए

Quora का आप लोगों ने नाम सुना होगा यहां पर आप किसी भी प्रश्न का उत्तर देकर पैसे कमा सकते हैं ऐसे में आपका अगर यहां पर अकाउंट है तो आप यहां पर जितने भी प्रश्न हैं उनके उत्तर यहां पर लिख दे जिससे आपको यहां पर अच्छी खासी कमाई होगी क्योंकि इसके लिए आपको केवल उन प्रश्नों को chat GPT प्लेटफार्म पर आकर लिखना है फिर उन प्रश्नों के उत्तर आपको मिल जाएंगे और उसे कॉपी करके यहां पर डाल दें |

5.यूट्यूब विडियो बनाकर
जैसा कि आप लोग जानते हैं कि यूट्यूब पर कंपटीशन बहुत ज्यादा हो गया है इसलिए आपको ऐसे टॉपिक पर वीडियो बनाने होंगे जिस पर किसी ने नहीं बनाया है | अब आपके मन मे सवाल आएगा कि ऐसा टॉपिक आपको मिलेगा कहां तो उसके लिए आप चार्ट जीपीटी का इस्तेमाल करेंगे | यहां पर जैसे ही आप यूट्यूब वीडियो टॉपिक संबंधित आइडिया लिखेंगे आपके सामने इंटरेस्टिंग और ट्रेंडिंग वीडियो आईडी आ जाएंगे | फिर उस पर वीडियो बनाकर आप अच्छा खासा पैसा यूट्यूब से कमा सकते हैं |

6.फ्रीलांसिंग करके पैसे कमाए
Chat GPT आने के बाद से फ्रीलैंसिंग वेबसाइट से पैसे कमाना काफी आसान हो गया है क्योंकि आप chat GPT के माध्यम से ट्रांसलेशन, ट्रांसक्रिप्शन, आर्टिकल राइटिंग, स्क्रिप्ट राइटिंग, प्रूफ रीडिंग, रिज्यूम मेकिंग जैसे काम चंद मिनटों के अंदर कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा यहां पर आप कमा सकते हैं नीचे हम आपको कुछ बेहतरीन FREELENIG website का विवरण दे रहे हैं जिस पर आप जाकर अपना अकाउंट बना लीजिए

Peopleperhour
Freelancer
Fiverr
Upwork
Contentmart
Guru

7.book Review
आज के वक्त में आपको कई ऐसी वेबसाइट मिल जाएंगे जहां पर अगर आप book Reviewलिखते हैं तो आपको अच्छे खासे पैसे दिए जाएंगे | ऐसे में आप बुक रिव्यू वाले वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बना ले और फिर यहां पर किसी भी किताब का रिव्यू लिखना है तो चैट जीपीटी पर जाएं और उसका वहां पर पूरा विवरण दे | इसके बाद पूरा बुक रिव्यू वहां पर लिखा हुआ आ जाएगा और आप उसे कॉपी कर बुक रिव्यू वाले वेबसाइट पर डाल दें और वहां से पैसे ले |

8.एफिलिएट मार्केटिंग
आप लोगों ने एफिलिएट मार्केटिंग का नाम जरूर सुना होगा ऐसे में Chat GPT के माध्यम से भी आपके एफिलिएट मार्केटिंग मोटी कमाई कर सकते हैं सबसे पहले आपको अमेजॉन फ्लिपकार्ट और कई ऐसे प्लेटफार्म है | जहां पर जाकर अपना एफिलिएट अकाउंट बना लेंगे बना लेंगे फिर आप आप जिसे भी प्रोडक्ट को बेचना चाहते हैं | उस प्रोडक्ट से संबंधित एक अच्छा और आकर्षक विज्ञापन चैट जीपीटी माध्यम से बनाएंगे और आप उसे सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे ताकि लोग आपके द्वारा शेयर किए गए प्रोडक्ट को खरीदने के लिए विवश हो जाए ताकि लाखों रुपया कमा सके |

9.सोशल मीडिया मैनेजर बनकर
सोशल मीडिया मैनेजर बन कर भी पैसे कमाए जा सकता है हालांकि सोशल मीडिया में यह बनने के लिए आपको आकर्षक कैप्शन और Hashtag # बनाने का हुनर आपके अंदर होना चाहिए तभी जाकर आप एक सक्सेसफुल सोशल मीडिया मैनेजर बन पाएंगे ऐसे में आप chat GPT माध्यम से अट्रैक्टिव कैप्शन और # बना सकते हैं ताकि आप जो भी पोस्ट और वीडियो यहां पर डालेंगे वह वायरल हो जाए |

10.दूसरों का होमवर्क करके
जैसा की आप लोगों को मालूम है कि आज का ऐसी कई वेबसाइट है जहां पर आप स्टूडेंट का होमवर्क कर कमाई कर सकते हैं इसके लिए Studypool.Com वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाएंगे क्योंकि यहां पर आप छात्रों के होमवर्क बनाकर अगर अपलोड करते हैं तो आपको वेबसाइट यहां पर पैसे देती है | यहां पर कई टॉपिक पर होमवर्क के प्रोजेक्ट अपलोड होते हैं आप उन प्रोजेक्ट को कॉपी करेंगे और चैट जीपीटी में जाकर डाल देंगे जिसके बाद होमवर्क आपका यहां पर पूरा हो जाएगा जिसे आप कॉपी कर studypool. Com अपलोड कर देंगे | ध्यान देने की बात है कि यहां पर आपकी कमाई 2000 में होगी भारतीय रुपए में आप अच्छा खासा पैसा कमा पाएंगे

  • निष्कर्ष:

उम्मीद करता हूं कि आपको आर्टिकल पसंद आया होगा ऐसे में अगर आपका कोई भी सवाल है तो मेरे कमेंट बॉक्स में आकर पूछे मैं आपके सवालों का जवाब अवश्य दूंगा तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here