PM MATRU VANDANA YOJANA IN HINDI (पीएम मातृत्व वंदना योजना )
PM MATRU VANDANA YOJANA | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा देश मेंPM MATRU VANDANA YOJANA का शुभारंभ किया गया है|
इसके अंतर्गत मजदूरी वर्ग से संबंध रखने वाले गर्भवती महिलाओं को गर्भ काल के दौरान सरकार ₹5000 की राशि वित्तीय सहायता के तौर पर दी जाएगी ताकि गर्भवती महिला अपना और अपने बच्चे के स्वास्थ्य का ध्यान रख सके|
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना राज्य / संघ राज्य क्षेत्र के सामाजिक कल्याण और सशक्तिकरण विभाग और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा समन्यव किया जाता है ।
PM MATRU VANDANA YOJANA आंगनवाडी केंद्र या अनुमोदित स्वास्थ्य सुविधा केंद्र द्वारा कार्यान्वित किया जाता है इस योजना के तहत गर्भवती महिला को 150 दिन , 180 दिन , प्रसव के समय इन तीन चरणों में नकद प्रोत्साहन दिया जाता है ।
PM MATRU VANDANA YOJANA के उद्देश :-
❖ मजदूरी करने वाली महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान वित्तीय सहायता उपलब्धकरवाना ताकि वह आपने और बच्चे दोनों के स्वास्थ्य का उचित रूप से ध्यान रख सके|
❖ गर्भवती महिलाओं को पोषण की दैनिक आवश्यकता पुरी करने के लिए आर्थिक मददकरना ।
❖ गर्भवती महिला तथा होने वाला शिशु कि सही देखभाल करना ।
❖ गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ संबंधी समस्या को हल करना ।
❖ माता मृत्यु दर कम करना ।
❖ बालक मृत्यु दर कम करना ।
PM MATRU VANDANA YOJANA लाभ के चरण / किश्त :-
Imagecredit :pradhanmantrivikasyojana.in
गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली 5000/- की राशि तीन किस्तों में प्रदान की जाति है ।
किस्त | कब प्राप्त होगी | सुचना | राशि |
किस्त 1 | गर्भावस्था के पंजीकरण होने पर |
आंगनवाडी केंद्र या अनुमोदित स्वास्थ्य सुविधा केंद्र
पर पंजीकरण होना आवश्यक |
1000/- रुपये |
किस्त 2 | गर्भावस्था के छह महिने (180 दिन) बाद |
कम से कम एक प्रसव पुर्व जॉंच (एएनसी) प्राप्त
होना आवश्यक |
2000/- रुपये |
किस्त 3 | प्रसव के बाद | नवजात शिशु को टीका प्राप्त होना आवश्यक :- हिपेटायटिस बी , बीसीजी , ओपीवी आदि. |
2000/- रुपये |
❖ गर्भवती महिला का अस्पताल या संस्थागत प्रसव हो जाये तो 1000/- रुपये की राशि जननी सुरक्षा योजना के तहत प्रदान की जाती है ।
❖ इस तरह महिला को औसतन 6000/- रुपये की राशि मिलने की सुविधा है।
PM MATRU VANDANA YOJANA के लिए पात्रता :-
⮚ भारत सरकारद्वारा शुरू कि गई PM MATRU VANDANA YOJANA में सभी राज्यों की गर्भवती महिला पात्र हो सकती है।
⮚ गर्भवती महिला कि आयु 19 साल या उससे जादा होनी आवश्यक है।
⮚ PM MATRU VANDANA YOJANA में गर्भवती महिला के सिर्फ पहले शिशु के जन्म के लिए इस योजना का लाभ ले सकते है ।
⮚ गर्भवती महिला को गर्भावस्था के कारण मजदुरी के नुकसान का सामना करना पड रहा है ।
PM MATRU VANDANA YOJANA के लिए अपवाद :-
⮚ गर्भवती महिला दुसरी बार गर्भवती हो तो इस योजना का लाभ नही उठा सकते ।
⮚ केंद्र सरकार या राज्य सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र मे नियमित रुप से कार्य करने वाली महिला इस योजना का लाभ नहीं ले सकती।
⮚ किसी महिला को नियोक्ता द्वारा मातृत्व योजना के तहत भुगतान हुआ है या भुगतान किए गये मातृत्व अवकाश का लाभ उठाया हो ।
⮚ जो महिलाए पहले से ऐसी किसी योजना का लाभ लेते है ।
PM MATRU VANDANA YOJANA के किश्त प्राप्त करने हेतु आवश्यक दस्तावेज :-
किश्त 1 | किश्त 2 | किश्त 3 | |
1 | फॉर्म 1 ए | फॉर्म 1 बी | फॉर्म 1 सी |
2 | मातृ शिशु सुरक्षा कार्ड (एमसीपी) |
मातृ शिशु सुरक्षा कार्ड (एमसीपी) |
मातृ शिशु सुरक्षा कार्ड (एमसीपी) |
3 | पहचान पत्र गर्भवती महिला / पति का आधार कार्ड |
— | पहचान पत्र गर्भवती महिला का आधार कार्ड |
4 | पासबुक | — | — |
5 | पिछले मासिक चक्र (एल.एम.पी) की तारीख |
पिछले मासिक चक्र (एल.एम.पी) की तारीख |
— |
6 | पिछले मासिक चक्र की तारीख से 150 दिनों के भीतर दस्तावेज जमा करना आवश्यक है। |
पिछले मासिक चक्र की तारीख से 150 दिनों के भीतर दस्तावेज जमा करना आवश्यक है। |
— |
7 | — | — | शिशु जन्म के पंजीकरण का प्रमाणपत्र |
PM MATRU VANDANA YOJANA की विशेषतॉंए :-
1) सन 2017 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी द्वारा 1 जनवरी 2017 से शुरु की
गई ।
2) PM MATRU VANDANA YOJANA के तहत लाभार्थी को 5000/- रुपये की
राशि दी जाती है ।
3) बच्चे का जनम सरकारी अस्पताल या अनुमोदित संस्था में हुआ हो तो जननी सुरक्षा
योजना के तहत 1000/- रुपये राशी का प्रावधान किया गया है ।
4) आर्थिक रुप से होने वाली मदद डी.बी.टी. (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांस्फर) के द्वारा
लाभार्थी की बॅंक अकाऊंट में जमा की जाती है ।
5) आर्थिक मदद तीन किश्तों में की जाती है ।
6) यह योजना सिर्फ पहले बालक के जनम पर ही उपलब्ध है ।
7) योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन करना जरुरी है ।
PM MATRU VANDANA YOJANA के लिए आवेदन प्रक्रिया :-
PM MATRU VANDANA YOJANA के लिए आप दो प्रकार से आवेदन कर सकते है ।
1) ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
2) ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं की गई है ना ही सरकार ने इसका कोई ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है इसलिए अगर आपइस योजना में आवेदन करना चाहते हैं|
तो आपको ऑफलाइन तरीके का इस्तेमाल करना होगा ऑफलाइन कैसे आवेदन करेंगे उसकी पूरी प्रक्रिया का विवरण हम आपको आर्टिकल में उपलब्ध करवाएंगे इसलिए आर्टिकल पर बने रहिएगा|
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
● सबसे पहले आपको नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र में जाकर प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में आवेदन करने की पंजीकरण फार्म प्राप्त करना होगा
● पंजीकरण संबंधित सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट लाभार्थी महिला आंगनबाड़ी केंद्र जाएं
● आवेदन करते समय आप अपने पति का नाम मोबाइल नंबर और पति के लिखित सहमति का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा
● बैंक / पोस्ट ऑफिस के खाते का विवरण
● इसके बाद आप अपना आवेदन आंगनबाड़ी केंद्र में जमा कर देंगे
● इस तरीके से प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में ऑफलाइन तरीके से आवेदन सफलतापूर्वक पूरा किया जा सकता है
अभी तक 3,05,67,149 लाभार्थीयों को इसका लाभ प्राप्त हुआ है । आप गर्भवती हो या आपके आसपास कोई गर्भवती हो तो इसकी जानकारी देकर इस योजना का लाभ ले सकते है|
।
PMMVY Form Download
हम आपको बता दे कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में प्रत्येक किस्त प्राप्त करने के लिए आपको आवेदन करने की जरूरत पड़ेगी तभी जाकर आपको किस्त का पैसा मिल पाएगा|
हालांकि आवेदन पत्र आपके नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में मिल जाएगा और आप चाहे तो इसका आवेदन पत्र पीडीएफ के रूप में भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक हम आपको नीचे उपलब्ध करवा रहे हैं-:
PM MATRU VANDANA YOJANA हेल्पलाइन नंबर :-
1) For Assistance – 181
2) For Emergency – 112
3) Pmmvy-mwcd@gov.in
Note: योजना के विषय में अगर विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप योजना का ऑफिशियल notification.pdf पढ़ सकते हैं जिसमें योजना के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई है जिसका Link काम आपको नीचे उपलब्ध करवा रहे हैं-
ऑफिशियल डॉक्यूमेंट पर जाएं: Yojana Document PDF – Click Here
Conclusion:
उम्मीद करता हूं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल पसंद आया होगा ऐसे में आती कर के संबंध में कोई भी सवाल या सुझाव है तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में आकर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कर सकते हैं तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में|
और पढे :-
- PM e-Bus Sewa Scheme 2023(पीएम ई-बस सेवा योजना)
- UP Saur Urja Yojana 2023: सौर ऊर्जा सहायता योजना ऑनलाइन फॉर्म, लाभ
- यूपी आसान किस्त योजना 2023 UP Asan kist yojana Online Application form
- महिलाओं के लिए सरकार द्वारा दिये गये रोजगार और प्रशिक्षण कार्यक्रम
- महिलाओ के लिए स्वरोजगार योजना 2023|सभी महिलाओ को मिलेगा रोजगार