PM e-Bus Sewa Scheme 2023(पीएम ई-बस सेवा योजना)
PM e-Bus Sewa Scheme 2023(पीएम ई-बस सेवा योजना):10000 बस से चलाए जाएंगे हाल के दिनों में मोदी सरकार ने पीएम ई-बस सेवा योजना का शुभारंभ किया है जिसके अंतर्गत भारत के विभिन्न शहरों में 10000 इलेक्ट्रिक बस का संचालन किया जाएगा|
इस बात की घोषणा कुछ दिन पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया था और इसके बारे में जानकारी राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में भारत के विभिन्न शहरों में 10000 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी|
इसके माध्यम से प्रदूषण की समस्या को समाप्त किया जाएगा बहुत जल्द सरकार इस योजना को सभी राज्यों में लागू करेगी यदि आप योजना के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे साथ आर्टिकल पर बने रहे हैं आईए जानते है-
PM e-Bus Sewa Scheme 2023
PM e-Bus Sewa Scheme केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई एक महत्वकांक्षी योजना है|जिसके माध्यम से देश के विभिन्न शहरों में 10000 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी इसके माध्यम से भारत के विभिन्न राज्यों में सरकार इलेक्ट्रिक बसें संचालित करने के लिए राज्य सरकार को दिशा निर्देश जारी करेगी|
योजना को लागू करने की दिशा में केंद्र सरकार आधिकारिक अधिसूचना बहुत जल्दी जारी करेगी|और हम आपको बता दें कि प्रधानमंत्री इलेक्ट्रिक बस सेवा के अंतर्गत सरकार 57,613 करोड़आवंटित करेगी जिसमें केंद्र सरकार 20000 करोड रुपए और बाकी का पैसा राज्य सरकार को यहां पर देना होगा सरकार ने कहा है|की योजना के तहत देश के 100 शहरों में इलेक्ट्रिक बस चलाई जाएंगे और कौन-कौन से शहरों में पैसे चलाएंगे इसका निर्धारण चैलेंजिंग मोड़ के माध्यम से होगा|
PM e-Bus Sewa Scheme का उद्देश्य:
PM e-Bus Sewa Scheme का प्रमुख उद्देश्य देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को प्रोत्साहित करना है जैसा की आप लोगों को मालूम है पेट्रोल और डीजल से चलने वाली गाड़ियों के कारण हमारा वायुमंडल दूषित हो रहा है ऐसे में वातावरण को प्रदूषित होने से बचने के लिए ही PM e-Bus Sewa Scheme का शुभारंभ किया गया है|
पीएम ई-बस सेवा योजना Budget :
पीएम ई बस सेवा योजना का कुल बजट 57,613 करोड़ आवंटित किया गया है|जिसमें 20000 हजार करोड़ केंद्र सरकार देगी बाकी का पैसा राज्य सरकार को देना होगा|
PM e-Bus Sewa Scheme bus city name :
योजना के अंतर्गत कौन-कौन से शहरों में बस सेवा का संचालन होगा इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं आई है| हालांकि सरकार ने कहा है कि देश के 100 शहरों में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होगा और उन शहरों का चयन चैलेंजिंग मोड के माध्यम से होगा |
PM e-Bus Sewa Scheme के अंतर्गत यात्री किराया कितना होगा:
पीएम ई बस सेवा योजना के अंतर्गत संचालित इलेक्ट्रिक बसों में कोई यात्रा करता है| तो उसके लिए आपको किराया कितना देना होगा तो हम आपको बता दें कि इसके बारे में कोई भी जानकारी अभी तक सरकार ने उपलब्ध नहीं करवाई है| जैसे ही कोई जानकारी आएगी हम आपको तुरंत अपडेट करेंगे|
PM e-Bus Sewa Scheme लाभ और विशेषताएं क्या है :
● स्कीम के अंतर्गत 1000 इलेक्ट्रिक बसे भारत के विभिन्न शहरों में संचालित होगी|
● पहले चरण में 169 शहरों में 10000 इलेक्ट्रिक बस चलाई जाएंगे|
● योजना के माध्यम से वातावरण को प्रदूषित होने से बचाया जाएगा|
● जिन शहरों की आबादी 300000 या उससे अधिक है उन शहरों में इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी|
● , योजना के अंतर्गत यूटीएस और पहाड़ी राज्यों राजधानी और उनके शहर को सम्मिलित किया गया है|
● योजना के माध्यम से देश में तकरीबन 55,000 से भी अधिक लोगों को रोजगार की प्राप्ति होगी|
● योजना के अंतर्गत कौन-कौन से शहरों में इसका संचालन होगा उसके नाम अभी तक सरकार ने जारी नहीं किए हैं लेकिन जल्दी जारी किया जाएगा|
पीएम ई-बस सेवा योजना Eligibility :
● भारतीय निवासी पात्र होंगे।
● योजना के अंतर्गत नौकरी पाने के लिए आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए|
● योजना के अंतर्गत जो भी व्यक्ति आवेदन करेगा उसे यातायात नियम के बारे में जानकारी होना आवश्यक है|
पीएम ई-बस सेवा योजना Documents):
● आधार कार्ड
● पहचान पत्र
● आय प्रमाण पत्र
● आयु प्रमाण पत्र
● निवास प्रमाण पत्र
● मोबाइल नंबर
● बैंक खाता विवरण
● पासपोर्ट साइज फोटो
PM e-Bus Sewa Portal Launch date
योजना संबंधित अधिकारी पोर्टल कब तक लांच होगा इसके बारे में कोई जानकारी अभी तक सरकार ने बताया नहीं है जैसे ही कोई जानकारी आएगी हम आपको बता देंगे|
पीएम ई-बस सेवा योजना आवेदन प्रक्रिया :
हम आपको बता दे की सरकार के द्वारा केवल अभी योजना की घोषणा की गई है|इसके अंतर्गत आवेदन करने प्रक्रिया का शुभारंभ सरकार ने अभी तक नहीं किया है|
और ना ही इसके बारे में कोई जानकारी जैसे ही कोई जानकारी आएगी हम आपको तुरंत अपडेट करेंगे हालांकि हम आपको बता दें कि इस योजना के अंतर्गत सरकार 55000 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएगी इसलिए आने वाले दिनों में रोजगार के अवसर इस योजना में लोगों को मिलने वाले हैं|
तो ऐसे में जैसे ही रोजगार में आवेदन करने की कोई भी जानकारी हमारे पास आती है हम आपको तुरंत इस के बारे विस्तार पूर्वक जानकारी आपको बताएंगे|
PM e-Bus Sewa रोजगार कितने लोगों को मिलेगा
प्रधानमंत्रीई बस सेवा योजना के अंतर्गत कितने लोगों को रोजगार मिलेगा इसके बारे में सरकार ने कहा है कि कुल मिलाकर 55000 लोगों को सरकार यहां पर रोजगार देने का काम करेगी ताकि देश में बेरोजगारी की समस्या को समाप्त किया जा सके|
PM e-Bus Sewa Helpline Number :
PM e-Bus Sewa Helpline Number क्या होगा आप लोगों के मन में सवाल आ रहा है|तो हम आपको बता दे की सरकार ने अभी तक योजना संबंधित कोई भी हेल्पलाइन नंबर जारी नहीं किया है|
हालांकि राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि बहुत जल्दी योजना संबंधित आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर और पोर्टल लॉन्च किया जाएगा ताकि लोगों को योजना के बारे में पूरी जानकारी मिल सके जैसे ही कोई जानकारी आएगी हम आपको अपडेट कर देंगे|
निष्कर्ष :
उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल आपको पसंद आया होगा ऐसे में आर्टिकल संबंधित कोई भी सवाल या प्रश्न है तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में आकर पूछ सकते हैं हम आपके सभी सवालों का जवाब देंगे तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में|
और पढे :