मार्केटिंग क्या है? मार्केटिंग में करियर कैसे बनाये ,Career Option In Marketing 2023
Marketing में करियर कैसे बनाये ,Career Option In Marketing: आज के बदलते हुए समय में कोई भी कंपनी अगर अपने प्रोडक्ट का प्रचार और प्रसार आम जनता तक करना चाहती है तो उसके लिए उसे अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करनी होगी | तभी जाकर प्रोडक्ट लोगों के पास पहुंच पाएगा | इसलिए आज मार्केटिंग के क्षेत्र में करियर के कई विकल्प उपलब्ध हैं | ऐसे में युवा अपना करियर इस क्षेत्र में बना सकते हैं | अगर आप Marketing मैं अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि मार्केटिंग में करियर कैसे बनाएं ? कौन-कौन से स्कोप है? सैलरी कितनी मिलेगी? कहां से आप कोर्स करेंगे? पूरी जानकारी का विवरण हम आपके साथ साझा करेंगे इसलिए हमारे साथ आर्टिकल पर बनी रहे-
मार्केटिंग क्या है? marketing kya hai
मार्केटिंग के क्षेत्र में करियर बनाने से पहले आप को समझना होगा कि मार्केटिंग क्या है तो हम आपको बता दें कि किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस के विशेषता के बारे में लोगों को बताना है मार्केटिंग कहलाता है |
आज दुनिया की बड़ी से बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करती हैं | ताकि उनके प्रोडक्ट के बिक्री अधिक हो सके | आसान शब्दों में कहें तो मार्केटिंग एक ऐसी Skills है | जिसके माध्यम से आप खराब प्रोडक्ट को भी बेच सकते हैं |
उदाहरण के तौर पर अगर आपने मोमबत्ती बनाई है और उसकी क्वालिटी भी अच्छी है लेकिन इसके बावजूद भी आप की मोमबत्ती Sale नहीं हो रही है |
इसके पीछे का कारण है कि आप अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग नहीं कर रहे हैं कि कुछ जब तक आप प्रोडक्ट की मार्केटिंग नहीं करेंगे लोगों को मालूम नहीं चलेगा कि आपके प्रोडक्ट की क्या विशेषता है? अब आपको समझ में आ गया होगा कि मार्केटिंग क्या होता है |
- Marketing mai Career kaise banaye मार्केटिंग में करियर कैसे बनाएंगे
मार्केटिंग में करियर कैसे बनाएंगे तो हम आपको बता दें इसके लिए आपको मार्केटिंग संबंधित कोर्स करने होंगे तभी जाकर आप मार्केटिंग में अपना करियर सवाल सकते हैं उन सभी कोर्सो का विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं-
- डिप्लोमा कोर्स ( Diploma Course)
मार्केटिंग का क्षेत्र काफी व्यापक है ऐसे में अगर आप मार्केटिंग में बेसिक संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इसका डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं इसे करने के लिए आपके पास 12वीं डिग्री होनी चाहिए | डिप्लोमा का कोर्स 2 सालों का होता है |
इस कोर्स के अंतर्गत आपको मार्केटिंग सभी बारिक चीजों के बारे में जानकारी दी जाएगी और आप इन चीजों को सीख कर मार्केटिंग Field में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं | आप चाहे तो किसी कंपनी में मार्केटिंग का अपेंटिस ट्रेनिंग भी ले सकते हैं जहां पर आपको कई प्रकार की चीजें सीखने को मिलेंगे और जैसे ही आपका Experience बढ़ जाएगा | आप बड़ी कंपनियों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं |
● बैचलर्स डिग्री Bachelor Degree course in marketing
आप मार्केटिंग के अंतर्गत डिग्री कोर्स में भी दाखिला करवा सकते हैं क्योंकि आज की तारीख में कई प्रकार के कॉलेज और संस्थान हैं जो आपको मार्केटिंग में बैचलर डिग्री कोर्स ऑफर करते हैं जिसे पूरा करने के बाद आप किसी भी बड़ी कंपनी में Marketing Job प्राप्त कर सकते हैं | बैचलर डिग्री प्रोग्राम में आपको बेसिक से लेकर एडवांस मार्केटिंग के गुण सिखाए जाएंगे |
- इंटर्नशिप Intetrship
आपके पास मार्केटिंग की बेसिक नॉलेज है तो आप प्रेक्टिकल नॉलेज देने के लिए किसी भी Marketing company के अंतर्गत Internship कर सकते हैं कि कि यहां पर आपको मार्केटिंग संबंधित व्यवहारिक जानकारी मिल जाएगी |
● मास्टर डिग्री Master Degree in marketing
अगर आप मार्केटिंग के उच्च पदों पर काम करना चाहते हैं तो इसके लिए आप ही क्षेत्र में मास्टर डिग्री कर सकते हैं क्योंकि मास्टर डिग्री प्रोग्राम में आपको मार्केटिंग के सभी चीजों के बारे में गहन तौर पर जानकारी दी जाती है जिसके बाद आप मार्केटिंग क्षेत्र के Expert बन जाएंगे | जिसके बाद आप मार्केटिंग के High Level Post पर काम कर सकते हैं |
- मार्केटिंग के प्रकार Marketing type
मार्केटिंग 2 प्रकार के के होते हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं-ज
बिजनेस टू बिजनेस (B2B ) मार्केटिंग
बिजनेस टू कंज्यूमर्स ( B2C) मार्केटिंग
बिजनेस टू बिजनेस (B2B ) मार्केटिंग
इस प्रकार के बिजनेस मार्केटिंग में एक कंपनी दूसरे कंपनी को टारगेट करती है | ताकि उसका प्रोडक्ट लोगों तक पहुंच सके | उदाहरण के तौर पर साबुन बनाने वाली कंपनी अपने प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाने के लिए दुकानदार या होलसेलर का Use करती है ‘ क्योंकि इसके माध्यम से ही उसके प्रोडक्ट कस्टमर तक पहुंच सकते हैं | इस प्रकार मार्केटिंग को बिजनेस टू बिजनेस मार्केटिंग कहते हैं |
- बिजनेस टू कंज्यूमर्स ( B2C) मार्केटिंग
बिजनेस टू कंजूमर मार्केटिंग का मतलब होता है इसमें कंपनी अपने प्रोडक्ट को सीधे तौर पर कस्टमर तक पहुंचाती है उसके लिए बिजनेस टू कंज्यूमर्स तकनीक का इस्तेमाल करती है | इस बिजनेस मार्केटिंग कॉन्सेप्ट में Company और Brand सीधे तौर पर कस्टमर को टारगेट कर अपने प्रोडक्ट की बिक्री करती है |
मार्केटिंग अन्य प्रकार की होती है
ऊपर दिए गए मार्केटिंग के मार्केटिंग दो प्रकार की होती है ट्रेडीशनल और डिजिटल दोनों का विवरण नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं-
- ट्रेडिशनल मार्केटिंग
ट्रेडीशनल मार्केटिंग का मतलब होता है कि ऐसे मार्केटिंग जिनमे प्रोडक्ट या सर्विस का प्रमोशन ट्रेडिशनल तरीके से होता है जैसे न्यूजपेपर मैगजीन पोस्टर होल्डिंग बैनर इत्यादि
- डिजिटल मार्केटिंग
डिजिटल मार्केटिंग के अंतर्गत कोई भी कंपनी अपने प्रोडक्ट व सर्विस का प्रमोशन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से करती है | इसके लिए कंपनी फेसबुक इंस्टाग्राम टि्वटर Ads , फेसबुक Ads अदि। तरीके उपयोग में लाती है |
- मार्केटिंग क्षेत्र में एडमिशन कैसे ले
मार्केटिंग के क्षेत्र में अगर आप एडमिशन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी भारत में मार्केटिंग क्षेत्र में जो लोग मास्टर डिग्री करते हैं उनको CAT, AIMA MATE, CMAT, GMAT, IBSAT, DU JAT, IPMAT और MICAT जैसे एंट्रेंस एग्जाम देने होते हैं तभी जाकर उनका दाखिला मास्टर डिग्री प्रोग्राम में हो पाएगा |
- मार्केटिंग कोर्स करने वाले टॉप टेन प्रमुख संस्थान
- IIM Ahmedabad = INR 1,80,000
- IIM Bangalore = INR 1,17,500
- IIM Lucknow = INR 75,000
- XLRI Jamshedpur = INR 80,000G
- Great Lakes, ChennaiI = INR 1,00,000
- ISB Hyderabad = INR 1,50,000
- YMCA Institute of Management Studies =INR 87,500
- NIFT Kolkata = INR 23,600
- Manipal Academy, Udupi = INR 94,400
- AIMA New Delhi = INR 36,000
- मार्केटिंग में सैलरी कितनी होती है
मार्केटिंग क्षेत्र में कोर्स पूरा करने के बाद जब आपको नौकरी मिल जाएगी तो आपकी सैलरी कितनी होगी तो उसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं
- फ्रेशर्स 2.5–7 लाख
- मिड एक्सपेरिएंस्ड- 3.5–10 लाख
- एक्सपेरिएंस्ड – 4.5–13 लाख
- करियर एक्सपर्ट्स -5.5–17 लाख
- निष्कर्ष :
उम्मीद करता हूं कि आपको समझ में आ गया होगा कि मार्केटिंग क्या है और उसमें करियर कैसे बनाएंगे इसके बाद भी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो मेरे कमेंट बॉक्स में आकर पूछे मैं आपके सवालों का जवाब जरूर दूंगा तब तक के लिए धन्यवाद