फेसबुक पर Followers बढाकर पैसे कमाने के तरिके |फेसबुक पेज से पैसे कमाये 2023 Hindi

0
52

फेसबुक पर Followers बढाकर पैसे कमाने के तरिके |फेसबुक पेज से पैसे कमाये 2023 Hindi

नमस्कार, इस लेख में हम Facebook पर कितने फॉलोवर्स होने पर पैसे कमाएंगे? फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके: अगर आप भी फेसबुक का उपयोग करते हैं और कुछ साइड इनकम करना चाहते हैं या आप एक अच्छा फोल्लोवर हैं और फेसबुक से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आज का लेख आपके लिए है।

फेसबुक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में जहां पर कोई भी व्यक्ति अपने किसी भी दोस्त या अनजान व्यक्ति से ऑनलाइन बातचीत कर सकता है | 

  इसके अलावा कोई भी फोटो या वीडियो यहां पर शेयर कर सकता है | लेकिन क्या आप जानते हैं कि फेसबुक के माध्यम से आप पैसे भी कमा सकते हैं | हालांकि पैसे कमाने के लिए आपके फेसबुक पर Followers अधिक होने चाहिए तभी जाकर आप यहां पर पैसे कमा पाएंगे | 

आज के वक्त में कई ऐसे लोग हैं जो फेसबुक पेज Operate करते हैं But उनके Facebook Page पर Followers नहीं है| जिसके कारण पैसे नहीं कमाने पा रहे हैं | 

अगर आप भी इंटरनेट पर फेसबुक पर Followers बढाकर पैसे कमाने के तरिके |फेसबुक पेज से पैसे कमाये 2023 Hindi सर्च करते हैं तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर आ गए हैं क्योंकि आज हम उसके बारे में आपके साथ विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे आइए जानते हैं- 

  • फेसबुक पर Followers बढाकर पैसे कमाने के तरिके| Facebook se paise kamane ke tarike

फेसबुक के माध्यम से अगर आप पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने फेसबुक अकाउंट या पेज पर followers Increase करना होगा तब जाकर आप फेसबुक के माध्यम से पैसे कमा पाएंगे अब आप के मन में सवाल आ रहा होगा फेसबुक पर Followers बढाकर पैसे कमाने के तरिके क्या होंगे तो हम आपको आर्टिकल में उन सभी तरीकों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी आपके साथ शेयर करेंगे इसलिए आप आर्टिकल पर बने रहिएगा

 

  • Facebook par followers kaise in badaye ( फेसबुक पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए? 

फेसबुक पेज पर followers कैसे बढ़ा सकते हैं तो उसके लिए हम आपको कुछ बेहतरीन तरीका बताएंगे जिसका अगर आप अनुसरण करते हैं तो आप अपने फेसबुक पेज पर followers बढ़ा सकते हैं आइए जानते हैं-:

  • रोजाना पोस्ट डालेंगे
  • फेसबुक पर अधिक फ्रेंड सर्कल बनाएंगे
  • गलत कंटेन्ट कभी भी पोस्ट न करे.
  •  आप अपने पोस्ट को दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करें
  • आपका फेसबुक पेज जिस पर कैटेगरी होगा उससे संबंधित सामग्री पोस्ट करेंगे
  • अधिक संख्या में फेसबुक ज्वाइन कर कर वहां पर अपना आप पोस्ट डालें
  • फेसबुक पेज पर पोस्ट करने का एक निश्चित समय निर्धारित करें
  • दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को अपने फेसबुक अकाउंट से लिंक करें
  • बड़े फेसबुक पेज के साथ collaboration करें
  • फेसबुक विज्ञापन का प्रयोग करें

 

  • Facebook Se Paise Kaise Kamaye (5+ पैसे कमाने के तरीके) 

फेसबुक से पैसे कैसे कमाएंगे उन सभी तरीकों के बारे में हम आपको नीचे विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे आइए जानते हैं

 

1- Facebook Page से पैसे कमाए

फेसबुक से पैसे कमाने का सबसे आसान और सहज तरीका है कि आप फेसबुक पर अपना खुद का फेसबुक पेज बना ले और वहां पर नियमित रूप से पोस्ट और वीडियो डालें |  

अगर आप के फेसबुक पेज पर Audience Engage बढ़ती है तो आपका फेसबुक पेज ग्रो करेगा और साथ में आपके पेज पर Followers भी बढ़ेंगे| 

 जिसके बाद आप अपने फेसबुक पेज पर किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस का प्रमोशन कर उससे पैसे ले सकते हैं इसके अलावा आप चाहे तो आप अपने पेज को मोनेटाइज भी कर सकते हैं | | 

Note: Facebook Page मोनेटाइज करने के लिए आपके पेज पर 10000 Follower और 600000 मिनट का Watch Time पूरा होना चाहिए तब आपको Monetization आवेदन कर पाएंगे | 

 

2- Facebook Reels Play

फेसबुक के ऊपर आजकल लोगों के द्वारा Reels से भी अपलोड किए जा रहे हैं ऐसे में आप फेसबुक के माध्यम से पैसे कमाए जाते हैं तो आप अपने फेसबुक पेज पर 1 से 2 मिनट का Reel अपलोड कर सकते हैं| ऐसे में आपका Reel वायरल हो गया और आपके कुल मिलाकर एक लाख views आते हैं तो आपको फेसबुक की तरफ से Reels Play Bonus मिलेगा, जिसे फेसबुक के माध्यम से 22 फरवरी 2022 को लांच किया गया था जिसके अंतर्गत फेसबुक ऐसे लोगों को Reels बनाने के पैसे देगा हालांकि इसके लिए आपके Reels पर views होने चाहिए | 

 

3.ब्लॉगिंग के माध्यम से फेसबुक से पैसे कमाए

ब्लॉगिंग के माध्यम से भी आप फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं हालांकि इसके लिए आपको अपनी खुद की एक वेबसाइट बनानी होगी और वहां पर 30 यूनिक कॉन्टेंट डालने होंगे जो गूगल पर पहले या नंबर पर Rank करें

 उसके बाद आप उस आर्टिकल को फेसबुक पर शेयर पोस्ट कर देंगे हालांकि आपका वेबसाइट गूगल ऐडसेंस अप्रूवल ना चाहिए | 

तभी जाकर आप पैसे कमा पाएंगे क्योंकि फेसबुक के माध्यम से जो भी visiter आपके वेबसाइट दिखाए जाने वाले विज्ञापन पर जब क्लिक करेगा तो ऐसे में आप की कमाई यहां पर बढ़ जाएगी | इसलिए ब्लॉगिंग के द्वारा भी फेसबुक से पैसे कमाए जा सकता है |

  • 4.Sponsorship के द्वारा फेसबुक से पैसे कमाए 

फेसबुक पर आप स्पॉन्सरशिप के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं कई लोग स्पॉन्सरशिप से लाखों रुपए घर बैठे कमा रहे हैं हालांकि इसके लिए आपके फेसबुक पेज पर Follow followers लाखों की संख्या में होना चाहिए

 तभी जाकर आपको बड़ी कंपनियों के द्वारा स्पॉन्सरशिप का ऑफर मिलेगा और आप उनसे पैसे लेकर उनके प्रोडक्ट या सर्विस का प्रमोशन अपने फेसबुक पेज पर करेंगे और बदले में उनसे मोटी रकम ले सकते हैं |  

 

  • 5.Affiliate Marketing से Facebook से पैसे कमाए

एफिलिएट मार्केटिंग का आप लोगों ने नाम जरूर सुना होगा आज के वक्त में कई लोग फेसबुक प्लेटफार्म का इस्तेमाल एफिलिएट मार्केटिंग के लिए कार्य करें महीने में लाखों रुपए इनकम Earned कर रहे हैं इसलिए अगर आप फेसबुक से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं| 

 हालांकि इसके लिए आपके पास एफिलिएट मार्केटिंग का अकाउंट होना चाहिए अगर नहीं है तो आप अमेजॉन या फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स कंपनी के वेबसाइट पर जाकर बना सकते हैं | 

 इसके बाद आप वहां के प्रोडक्ट को अपने फेसबुक पेज पर शेयर करेंगे और अगर आपका कोई भी followers आपने जो लिंक यहां पर डाला है उस पर क्लिक कर उसे खरीदा है तो बदले में आपको amazon OR Flipcard कंपनी के द्वारा कमीशन दिया जाएगा | 

नीचे हम आपको कुछ और भी कंपनियों Affiliate marketing Program के बारे में जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं | 

  • Hostinger, 
  • Hiox,
  • Snap deal
  • Click bank 
  • निष्कर्ष:

उम्मीद करता हूं कि आपको आर्टिकल पसंद आया होगा ऐसे में अगर आपका कोई भी सवाल है तो मेरे कमेंट बॉक्स में आकर पूछे मैं आपके सवालों का जवाब अवश्य दूंगा तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here