ब्लॉगिंग सिखकर पैसे कैसे कमाये ब्लॉगिंग से महिना ४ लाख तक कमाओ| Blogging क्या है? 

0
58

ब्लॉगिंग सिखकर पैसे कैसे कमाये ब्लॉगिंग से महिना ४ लाख तक कमाओ| Blogging क्या है? 

ब्लॉगिंग क्या है और कैसे करते हैं? |Blogging Tips 2023 हिंदी में: इंटरनेट पर जब आप पैसे कमाने के तरीकों के बारे में सर्च करते हैं तो वहां पर Blogging से Paisa कमा सकते हैं उसके बारे में बताया जाता है |

यही वजह है कि कई लोगों के मन में सवाल आता है कि ब्लॉगिंग क्या है? ( Blogging kya hai) और क्या हकीकत में blogs से पैसे कमाए जा सकते हैं |

विशेष तौर पर ऐसे लोग जो इसके बारे में कुछ नहीं जानते हैं उनको इस बात पर Believe नहीं बताया कि ब्लॉगिंग से लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं |

ऐस में आप भी अगर ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको ब्लॉगिंग क्या है ?और कैसे करते हैं उसके बारे में जानकारी हासिल करनी होगी तभी जाकर आप Blogging शुरू कर सकते हैं |

इसलिए में आज के आर्टिकल में blogging के बारे में A to Z जानकारी उपलब्ध करवाएंगे आइए जानते हैं –

 

  • Blogging क्या है?
    ब्लॉगिंग क्या है इसे समझने से पहले आप को समझना होगा की ब्लॉग क्या होता है आसान शब्द में कहे तो इसे हम लोग वेबसाइट कहते हैं | उदाहरण के तौर पर जब किसी भी चीज को आप इंटरनेट पर सर्च करते हैं तो आपके सामने कई सर्च रिजल्ट आते हैं |

जब उन पर आप क्लिक करते हैं | आप वेबसाइट पर चले जाते हैं जहां पर जिसके बारे में सर्च कर रहे थे | उस Topic से संबंधित जानकारी आपको लिखी हुई दिखाई पड़ती है | ऐसे में blog लिखने की प्रक्रिया को हम लोग ब्लॉगिंग कहते हैं और जो Personइसे write करता है उसे हम लोग blogger कहते हैं |

आसान शब्दों में समझें तो जब कोई भी टॉपिक पर आप एक आर्टिकल लिख रहे हैं और उसे जब आप शेयर करेंगे तो उसे ही हम लोग ब्लॉगिंग के रूप में जानते हैं | अब आपको समझ में आ गया होगा तो blogging kya hota hai है |

  • ब्लॉग और वेबसाईट मे क्या फरक है? Difference Between Blog And Website
    आमतौर पर लोगों में कन्फ्यूजन रहता है कि वेबसाइट और ब्लॉग दोनों एक है | हम आपको बता दें कि दोनों के बीच में कुछ अंतर है | जिसके माध्यम से आप आसानी से समझ सकेंगे कि ब्लॉग और वेबसाइट क्या होता है?

वेबसाइट विशेष तौर पर किसी बड़ी कंपनी के द्वारा अपने प्रोडक्ट पर सेवा का प्रचार और प्रसार करने के लिए बनाया जाता है.| जिसमें उसकी खुद की एक अपनी टीम होती है और उसका आकार भी बड़ा होता है उदाहरण के तौर पर गूगल amazon Flipkart Wikipedia.Com, बैंक संबंधित वेबसाइट इत्यादि दूसरी तरफ blog एक अकेले व्यक्ति के द्वारा शुरू किया जाता है और उस के माध्यम से उसे संचालित और नियंत्रित किया जाता है |
वेबसाइट के सारे पेज होम पेज पर होते हैं जबकि ब्लॉग में होमपेज के ऊपर ब्लॉग और आर्टिकल होते हैं |
वेबसाइट में लॉगिन और रजिस्टर्ड करने का ऑप्शन उपलब्ध होता है जबकि blog में इसके कोई विकल्प नहीं होते हैं( हालांकि आईडी और पासवर्ड वेबसाइट के एडमिन के लिए होता है)
Website के अंतर्गत कॉमेंट करने का विकल्प उपलब्ध नहीं होता है जबकि Blog में कॉमेंट दे सकता है |
वेबसाइट पर केवल कंपनी से जुड़ा हुआ content होता है जबकि blog में मल्टीपल टॉपिक और सब्जेक्ट पर content होते हैं

  • Blog प्रकार Types Of Blog In Hindi
  • Blog कई प्रकार के होते हैं जिनका पूरा विवरण हम आपको नीचे क्रमानुसार दे रहे हैंl

Food Blog – खाने -पिने से संबंदित चीजों के लिए ,जैसे कोई भी Recipes,Dish कैसे बनाये आप लोगो को सीखा सकते हो

Music Blog – song RelatedT

ravel blog – घूमने फिरने संबंधित जैसे कहां पर घूमने जाना चाहिए

Education blog – शिक्षा संबंधित जानकारी
Tech Blog – टेक्नोलॉजी संबंधित जानकारी जैसे इंफॉर्मेशन नॉलेज इंटरनेट कंप्यूटर मोबाइल इत्यादि
Personal Blog – अपने जीवन संबंधित दैनिक दिनचर्या के बारे में जानकारी
Fashion Blog – Related To Fashion ,Makeup Etc .
News Blog – देश-दुनिया संबंधित जानकारी
Agriculture Blog – कृषि से जुड़ा हुआ जानकारी देना
Lifestyle Blog – दैनिक जीवन से जुड़े हुए जानकारी और सुझाव
Status And Shayari Blog – Status और शायरी लिखकर ,
Fitness Blog – स्वस्थ से जुड़े हुए टॉपिक पर आर्टिकल लिखना
Sports Blog – खेलकूद के बारे में जानकारी
Political Blog – राजनीती से जुड़ी हुई जानकारी
Pet Blog – जानवरों के बारे में
Automobile Blog – गाड़ी और बाइक संबंधित जानकारी देना
Biography Blog – मशहूर लोगों के जीवन के बारे में लिखना
Business Blog शेयर मार्केट बिजनेस प्लान
Motivation Blog – Motivation कहानिया ,Personality Development से जुड़ी हुई जानकारी
Finance Blog – Finance से जुड़ा हुआ आर्टिकल |

ऊपर दिए गए Category अलावा और भी कई सारे कैटेगरी है जिस पर आप खुद का अपना Blog बना सकते हैं |

  • ब्लॉगिंग क्या है और कैसे करते हैं?
    हमने आपको Blogging क्या है इसके बारे में जानकारी दें अब आप Blogging कैसे शुरू करेंगे उसके बारे में हम आपको बताएंगे सबसे पहले आप किस Niach पर अपना blog शुरू करेंगे उसे आप Decided करें इसके बाद डोमेन और होस्टिंग खरीदें फिर Blog बनाने की प्रक्रिया शुरू करें | जब आपका blog बनकर तैयार हो जाएगा तब आप वहां पर आर्टिकल डालना शुरू करेंगे शुरुआत के दिनों में आर्टिकल Length 1000 से लेकर 1500 के बीच होने चाहिए | ताकि गूगल ऐडसेंस अप्रूवल देने में आपको आसानी हो और एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि आप content हमेशा Unique रखेंगे कॉपीराइट ना करें | यदि आपको ब्लॉगिंग नहीं आती है तो यूट्यूब पर आपको कई बड़े-बड़े ब्लॉगर के ब्लॉगिंग कोर्स मिल जाएंगे जिसके माध्यम से आप सीख सकते हैं कि ब्लॉगिंग कैसे की जाती है? नीचे हम आपको टॉप टेन ब्लॉगिंग कोर्स करवाने वाले यूट्यूब चैनल का लिस्ट दे रहे हैं-

Learn And Earn With Pavan Agrawal
MR VYAS
Techno Vedant
Technical Ripon या ब्लॉगिंग Mafiya
Web Beast
Hindi Me Jankari
Satish K Videos
BM Tech Tips
Blogging QnA
Amit Mishra (Tryootech)

  • ब्लॉगर कौन और क्या होता है? Blogger kya hota
    ब्लॉग लिखने वाले Person को ब्लॉगर कहते हैं यह वेबसाइट का मालिक या कंटेंट राइटर हो सकता है इसके द्वारा ही Blog को नियंत्रित और संचालित किया जाता है
  • टॉप टेन हिंदी ब्लॉगर Top ten Hindi Blogger in Hindi
    भारत में टॉप टेन हिंदी ब्लॉगर वेबसाइट कौन-कौन सी है अगर आप उनके बारे में नहीं जानते हैं तो नीचे हम उन सभी हिंदी वेबसाइट का विवरण देंगे जो भारत के टॉप टेन हिंदी ब्लॉगर लिस्ट में आती है आइए जानते हैं-;
    Hindime
    Deepawali
    Achhi Khabar
    Hindi Me
    One Hindi
    Hindi Me Help
    Hindi Soch
    MyBigGuide
    Gyani Pandit
    Shout Me Hindi
    हालांकि ऊपर दी गई जितनी भी वेबसाइट है वह अलग-अलग कैटेगरी के हैं लेकिन अगर हम टॉप टेन हिंदी ब्लॉग बात करें तो ऊपर दिए गए सभी blog टॉप टेन की सूची में आते हैं
  • निष्कर्ष:

उम्मीद करता हूं कि आपको समझ में आ गया होगा कि ब्लॉगिंग क्या है और कैसे करते हैं? |Blogging Tips 2023 हिंदी में इसके बाद भी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो मेरे कमेंट बॉक्स में आकर पूछे मैं आपके सवालों का जवाब जरूर दूंगा तब तक के लिए धन्यवाद

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here